भारत पांच मैचों की यह सीरीज़ 3-1 से पहले ही जीत चुका है और अंतिम मुक़ाबले में भारतीय टीम अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाह रही है । हालांकि भारतीय टीम ने ऐसा चौथे मैच में ही करना शुरू कर दिया था जब उन्होंने तीन बदलाव किए थे। आज टीम मे चार बदलाव करते हुए स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह दिया गया है आज नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे हैं। इशान किशन टीम में आए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम में तीन और बदलाव हुए हैं। वेस्टइंडीज़ टीम में भी चार बदलाव हुए हैं
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच पहले बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है और बाद में यहीं पिच धीमी खेलने लगेगी| इन्हीं सभी चीजों को देखते हुए हमने पहले बल्लेबाज़ी करने का सोचा है| हार्दिक पंड्या ने बताया कि हमने आज के मुकाबले में चार बदलाव किये हैं|
निकोलस पूरन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे लेकिन अब हमें जो करना है उससे भी संतुष्ट हैं| टीम में बदलाव पर निकोलस ने कहा कि आज के मुकाबले में चार बदलाव किये गए हैं| ब्रूक्स, वाल्श, स्मिथ और कीमो अंदर आये हैं| आगे कहा कि हमें वर्ल्ड कप की तैयारियां करनी हैं और भारत के खिलाफ खेलते हुए हमने काफी कुछ सीखा है
भारत: इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
वेस्ट इंडीज (प्लेइंग इलेवन) – शमर ब्रूक्स, डेवोन थॉमस (विकेट कीपर), निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेड मैकॉय, हेडन वॉल्श