भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए मात्र 49 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था .टॉस हार के पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम के इस आतिशी बल्लेबाज का कहर गेंदबाज पर टूट पड़ा सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रन पर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के तेजगेंदबाज से लेकर स्पिन गेंदबाजों की भी सूर्यकुमार ने जमकर खबर ली .
सूर्य कुमार ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लिया
सूर्य कुमार यादव के न्यूजीलैंड के विरुद्ध इंटरनेशन में 1100 रन भी पूरे कर लिए . दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अभी तक 1000 रन भी नहीं पहुंच सका है. सूर्यकुमार यादव के ने आज टी२० में दूसरा शतक लगाकर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लिया है बेहतरीन फॉर्म में चले सूर्यकुमार यादव की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट खोकर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया .
सूर्यकुमार ने 11 चौके और सात लंबे छक्के भी लगाए
सूर्य कुमार यादव ने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में 49 गेंद पर शतक ठोक दिया इस दौरान उन्होंने 11 चौके और सात लंबे छक्के भी लगाए. गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने मैच में अपनी हैट्रिक लगाईं . उन्होंने 34 रन देकर के 34 रन देकर तीन विकेट महत्वपूर्ण झटके. इसके अतिरिक्त लौकी फर्गुसन ने दो और सोढ़ी को भी एक विकेट हासिल हुआ
— realroshanmishra (@realroshanmish1) November 20, 2022
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर
122*(61): विराट कोहली vs अफगानीस्तान
118(43): रोहित शर्मा vs श्री लंका
117(55): सूर्यकुमार यादव vs इंग्लॅण्ड
111*(51): सूर्यकुमार यादव vs न्यूजी लेंड
111*(61): रोहित शर्मा vs वेस्टइंडीज