भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला समाप्त हुआ, इस मुकाबले में टीम इंडिया 3 विकेट से जीतने में सफल रही। इसी के साथ भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से जीत गई है।
इस मैच में बांग्लादेश के स्पिनरों ने बड़ी ही दमदार गेंदबाजी की खासतौर पर तैजुल इस्लाम और मेंहदी हसन मिराज ने, लेकिन यह तीनों ही स्पिनर बांग्लादेश को जीत नहीं दिला पाए।
शाकिब अल हसन ने श्रेयस अय्यर और अश्विन को दिया भारत के जीत का पूरा श्रेय
शाकिब अल हसन ने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ। उन्होंने कहा,
‘सभी ने अच्छा योगदान दिया। हम हमेशा से जानते थे कि मीरपुर में हमारे पास मौका है। हम कई मौकों के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन जिस तरह से हम लड़े उस पर मुझे गर्व है। यह (हरफनमौला कौशल) मेरा काम है, दुर्भाग्य से आखिरी मैच में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सका।’ ‘
शाकिब अल हसन ने भारत के दोनों बल्लेबाजों की खूब तारीफ की और कहा,
‘यह बहुत अच्छा टेस्ट क्रिकेट था, जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं। दोनों टीमें वास्तव में अच्छी थीं। श्रेयस और अश्विन को श्रेय जाता है, उन्होंने दबाव को अच्छी तरह से झेला और एक साझेदारी बनाई। हमारे पास मैच जीतने के लिए करीब 70 रन थे, बस एक विकेट की जरूरत थी। लेकिन हम जीत नहीं पाए।”
अगला साल और बेहतर होगा
बांग्लादेश के लिए यह इस साल का आखिरी टेस्ट मैच था। अब बांग्लादेश की टीम अगले साल यानि साल 2023 में कई टेस्ट मैच खेलेगी। जिसको लेकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा,
‘इस साल हमारे पास कई यादगार पल थे, लेकिन उम्मीद है कि अगला साल बांग्लादेश के लिए काफी बेहतर होगा।’
आपको बता दें कि यह बांग्लादेश की भारत के खिलाफ 11वीं हार है। इसके पहले बांग्लादेश भारत के खिलाफ 13 मैच खेला था। जिनमें से भारत को 10 मैचों में जीत मिली। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 22 साल से जीत का इंतज़ार है। जो अब भी जारी रहेगा।