जैसा कि दोस्तों हाल ही में आईपीएल के अंतर्गत लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले में शिखर धवन के गैरमौजूदगी में सैम करन ने कप्तानी निभाई। सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने केएल राहुल के शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत पंजाब किंग्स को निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का लक्ष्य दे दी है।
इस दौरान लखनऊ टीम की तरफ से काइल मेयर्स ने 23 गेंदो में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। वही दूसरी तरफ कप्तान केएल राहुल ने बहुत दिन बाद अर्धशतकीय पारी खेली।
केएल ने 56 गेंदो में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली थी। बीच में कुणाल पंड्या ने 18 और स्टोइनिस ने 15 रन बनाया।
आसानी से मुकाबला जीता
लखनऊ द्वारा लक्ष्य को प्राप्त करने में पंजाब किंग्स को कोई भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि टीम के शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित हुई। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत सिंह भाटिया ने एक अच्छी साझेदारी की जिससे पंजाब किंग्स मैच में वापस आ गए।
हालांकि इसके बाद मैच के हीरो रहे सिंकदर रजा, जिन्होंने 51 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। अंत में शाहरुख खान ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 10 गेंदो में 23 रन बनाए जिससे पंजाब किंग्स ने मैच को 3 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।