BCCI:. आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के अंदर भारत का खराब प्रदर्शन देखकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई अब एक्शन मोड में आ गया है. जिस तरफ बीसीसीआई ने सिलेक्शन कमिटी यानी कि सीनियर चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. जिसके कारण इस समिति के प्रमुख चेतन शर्मा अपनी कुर्सी से हट चुके हैं. अब बीसीसीआई अपने कुछ और भी बड़े फैसले लेने की तैयारी कर रहा है. जिस दौरान रोहित शर्मा के ऊपर भी कप्तानी हटाने का खतरा मंडराने लगा है. रोहित के कप्तानी के अंदर ही भारत टी-20 विश्वकप 2022 में भाग लिया था जिसके अंदर सेमीफाइनल के दूसरे राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
चयन समिति को निकाला बाहर
बीसीसीआई ने इस शुक्रवार को एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया. भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड ने सभी को चौंका ते हुए चयन शर्मा के नेतृत्व करने वाली 4 सदस्य सीनियर चयन समिति यानी कि सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया. जिसके अंदर चेतन शर्मा (उत्तर क्षेत्र), हरविंद्र सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देवाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) को उनकी जगह से बर्खास्त कर दिया गया है. चेतन के चयन समिति के अंदर प्रमुख रहते हुए भारत आईसीसी के दौर टूर्नामेंट के अंदर खाली हाथ लौटा. जिस तरफ t20 विश्व कप में सेमीफाइनल के दूसरे राउंड में हारा जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंदर फाइनल में उसे शिकस्त मिली.
कप्तानी की जिम्मेदारी को बांटने का विचार
सूत्रों की मानें तो, बीसीसीआई अब स्प्लिट कप्तानी पर सोच कर रहा है. जिस दौरान तीनों फॉर्मेट के अंदर अलग-अलग कप्तान बनाए जा सकते हैं. क्योंकि ऐसा हो सकता है कि वनडे और टेस्ट की कप्तानी रोहित संभाले हैं और दूसरी तरफ टी20 की कप्तानी किसी और को दे दी जाए. हार्दिक पांडे को इसके लिए रखा जा सकता है. सुबह फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे के ऊपर हैं जहां भारतीय टीम को सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है.