T20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैड फाइनल में पहुंच गया है। इंग्लैंड की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया है। अब फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की ओपनिंग जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्रीज पर ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी किया । आज के मैच भारत की ओर से गेंदबाजी की बेहद ही घटिया किस्म की रही रही । अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहमद्द शमी बेहद महंगे साबित हुए । भारत ने इंग्लैंड के सामने 169 रन का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज बटलर और हेल्स के तूफानी हाफ सेंचुरी पारी खेली ।
र्नामेंट के दूसरे सेमीफाइल में इंग्लैंड ने उसे 10 विकेट से हराया. जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए नाबाद 170 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी. दोनों बल्लेबाजों का यह वर्ल्ड कप दूसरा अर्धशतक है. बटलर 49 गेंद पर 80 और हेल्स 47 गेंद पर 86 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले हार्दिक पंड्या ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में छह विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया. विराट कोहली ने भी 40 गेंद में 50 रन बनाये।
आज के मैच के लिए इंडिया-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
.इंग्लैंड टीम:
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद.