आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के बीच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन कर दिया है । वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद ही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे पर जाना है । इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को 18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच तीन टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलने जाना है। न्यूजीलैंड दौरे खत्म होने के तुरंत बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर भी निकलेगी।
चयनकर्ता ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मे दरवाजे बंद कर दिए
भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा 4 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा । जिसमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ ही 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे । इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम के सबसे प्रतिभाशाली ओपनर खिलाड़ी का फिर से अनदेखा कर दिया गया। 22 साल के इस खिलाडी का कैरियर अब लगभग खत्म होता दिख रहा है । विश्व कप के बाद अब इन दो महत्वपूर्ण सीरीज़ मे चयन न कर के चयनकर्ता ने उनके क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मे दरवाजे बंद कर दिए हैं।
पिछले एक साल से पृथ्वी शॉ का नाम लिस्ट में शामिल नहीं
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जो कि करीब 1 साल से ज्यादा टीम इंडिया के इंटरनेशनल मैचों से बाहर दिखाई दे रहे हैं । अब जब वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जब कई युवा टैलेंटेड खिलाड़ी को जगह दी गई है लेकिन पृथ्वी शॉ का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है। अंतिम बार साल 2020 में श्रीलंका के विरुद्ध वनडे और टी-20 सीरीज में पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के में दिखाई दिये थे
पृथ्वी शॉ वीरेंद्र सहवाग ,सचिन तेंदुलकर और लारा जैसे खिलाड़ियों का झलक पृथ्वी शॉ मे
पृथ्वी शॉ के खेलने का अंदाज बेहद ही आक्रमक तरीके का है । पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया अंडर-19 का वर्ल्ड कप खिताब साल 2019 में जीत चुका है । पृथ्वी शॉ ने पांच टेस्ट मैच में खेलते हुए 339 रन , 6 वनडे मैचों में 189 रन और 63 आईपीएल मैच में 1588 रन अपने नाम कर चुके हैं। पृथ्वी शॉ ने टेस्ट मैच में एक शतक भी जड़ दिया है । टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के अनुसार पृथ्वी शॉ वीरेंद्र सहवाग ,सचिन तेंदुलकर और लारा जैसे खिलाड़ियों का झलक उनमे दिखाई देती है।
टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, वाटसन के रॉक स्टार, और कोहली के फेंकू की टीम इंडिया में हुयी वापसी