आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड के पर्थ मैदान के अंदर एक बहुत ही अहम मैच खेला गया। मैच के दौरान साउथ अफ्रीका को जीत मिली आर भारत को 5 विकेट से हरा दिया जिसके साथ भारत की यह तीसरे मैच की पहली हार हुई।
मैच के दौरान साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। वहीं, दूसरी तरफ भारत ने ये 3 गलतियां की जिसके वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आई देखते हैं क्या थी वह गलतियां।
डूब गए बल्लेबाज
पिछले दो मैचों में जीतने के बाद इस तीसरे मैच में भारत के बल्लेबाजों ने वह दम नहीं दिखाया जो उन्होंने पिछले दो मैचों में दिखाकर भारत को जीत हासिल करवाई थी। भारत में तीसरे मैच के अंदर केवल 133 रन का स्कोर बनाया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खड़ा किया था, जो कि साउथ अफ्रीका जैसे दिग्गज टीम के लिए काफी नहीं था। एक बार फिर से केएल राहुल का बल्ला कुछ खास ना कर सका और वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा भी कुछ उखाड़ ना सके। इसके बाद और सारे बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ खास ना कर सके और पवेलियन लौट गए केवल सूर्यकुमार यादव के।
एडन मार्क्रम का कैच
मैच के दौरान भारत की फील्डिंग कुछ ज्यादा खास नहीं थी, जिसके कारण एडन मार्क्रम का कैच विराट कोहली से छूट गया था। हालांकि विराट कोहली तबीयत नहीं छोड़ते और वह फील्डिंग करने में माहिर हैं, पर इंसान से गलती हो जाती है।
गवा दिया रन आउट के मौके
मैच के दौरान भारत ने कई सारे रन के मौके छोड़ दिए। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम ने तीन बार रन आउट करने का मौका थोड़ा जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा नहीं तो इसके परिणाम भारत जीता सकते थे। रोहित शर्मा ने एडन मार्क्रम को रन आउट करने में देरी कर दी थी।