इन दिनों पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड में जारी है। छठवें मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच को जिताने में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अहम भूमिका निभाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी करते हैं। जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में पाक टीम का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा।
इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ बाबर आजम ने अपने T20 करियर का 29वां अर्धशतक लगाते हैं। वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का 21वां अर्धशतक पूर्ण हुआ। बाबर आजम अपने इस अर्धशतकीय पारी के साथ 11 हजार रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही बाबर आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, बाबर आजम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। कप्तान बाबर आजम ने 251वें पारी में इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे किए।
वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 11 हजार रन बनाने में 261 पारी लगे थे। वही सुनील गावस्कर को 11000 रन पूरे करने में विराट कोहली से एक अधिक पारी लगता है, यानी गावस्कर को 262वें पारी में 11000 रन को पूरे किए थे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज :-
(A) बाबर आजम- 251 पारी
(B) विराट कोहली- 261 पारी
(C) सुनील गावस्कर- 262 पारी