आईपीएल 2023 का 68 वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मात्र 1 रन से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। वही इस मैच में मिली हार के बाद कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने बयान दिया है। उन्होंने मैच के बाद रिंकू सिंह की जमकर तारीफ करते हुए बड़ी बातें कहीं हैं आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
नितीश राणा ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान
लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम से मिली 1 रन से करारी शिकस्त के बाद नीतीश राणा काफी ज्यादा भावुक नजर आए। राणा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए यह बताया है कि,
परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन इस सीजन से काफी सकारात्मक चीजें मिलीं और साथ ही काफी कुछ सुधार भी हुआ। अगले सीजन में और मजबूत होकर वापसी करूंगा। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग में शीर्ष 4 में प्रतिस्पर्धा करने और समाप्त करने के लिए आपको तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि हमारे पास शीर्ष चार में क्वालीफाई करने की क्षमता थी और हम गलतियों पर काम करेंगे और अगले सत्र में बेहतर वापसी करेंगे।
इसके बाद राणा ने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए यह बताया है कि,
“मेने 14 मैचों में जब माइक पकड़ा है मैंने रिंकू के बारे में बात की है। मैं व्यक्तिगत रूप से उसके रिंकू लिए बहुत खुश हूं और मेरे पास वास्तव में उसके बारे में बताने के लिए शब्द नहीं हैं,मेरे शब्द भी छोटे पड़ जायेंगे इसके आगे क्योंकि पूरी दुनिया ने देखा है कि वह क्रिकेट के मैदान पर क्या कर सकता है।”
रिंकू सिंह ने खेला खतरनाक पारी फिर भी कोलकाता 1 रन से हारी
लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने शानदार शुरुआत करी। कोलकाता की टीम ने पहले विकेट के लिए 60 रन की बेहतरीन साझेदारी करी लेकिन 6 ओवर के बाद वेंकटेश अय्यर ने अपना विकेट गंवा दिया। जिसके चलते कोलकाता को पहला झटका लगा। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पूरी तरह से लड़का आते हुए नजर आई जिसके बाद कोलकाता के बल्लेबाज एक के बाद एक करके अपना विकेट गंवाते चले गए। लेकिन एक बार फिर से कोलकाता की टीम के हीरो बनते हुए नजर आए रिंकू सिंह ने अपनी अकेले दम पर टीम को जिताने की पूरी जान जोक डाली।
लखनऊ के खिलाफ रिंकू सिंह ने अकेले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में गेंदबाजों की जमकर पिटाई करी। आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अंत तक आखिरी गेंद तक उम्मीदें बरकरार रखी और अकेले दम पर लड़ते रहे। लेकिन आपको बता दें की रिंकू सिंह के खतरनाक पारी के बावजूद भी कोलकाता 1 रन से हारी। जिसके चलते लखनऊ ने प्लेऑफ की रेस में मारी बाजी।