वर्ल्ड कप के आज के दिन मे खेले गए दूसरे मैच मे जिम्बाब्वे टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान टीम को एक रन से पराजित कर दिया है। एक रोमांचक मुक़ाबले मे बाद मे बल्लेबाज करने उतरी पाकिस्तान को जीत के लिए लास्ट बालप र तीन रन की आवश्यकता थी। स्ट्राइक पर मौजूद शाहीन अफरीदी केवल एक रन ही बना पाए। आज के हार के बाद टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान को दो मैच मे लगातार भारत के बाद जिम्बाब्वे ने भी पाकिस्तान को हरा दिया है।
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए थे
पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे के कप्तान क्रैग इरविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था । जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में एक बदलाव के तौर पर तेंदई चतारा की जगह इवांस को टीम में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने आसिफ अली की जगह मोहम्मद वसीम को टीम में खेलाया । पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन सीन विलियम्स ने बनाए। इसके अतिरिक्त क्रैग इरविन और ब्रैड इवांस दोनों ने 19-19 रन की पारी खेली । पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज शादाब खान ने तीन और मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार विकेट लिए।
पाकिस्तान की टीम एक रन से यह मैच हार गयी
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपने आठ विकेट खोकर केवल 129 रन ही बना पाया । पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 44 रन शान मसूद ने बनाए। आल राउंडर मोहम्मद नवाज ने 22 और शादाब खान ने 17 रन की पारी खेल थोड़ा बहुत संघर्ष किया । जिम्बाब्वे की ओर सिकंदर रजा ने तीन और ब्रैड इवांस ने दो विकेट लिए।
आज के मैच मे दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह।
जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11: रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुम्बा, ब्रैड इवांस, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा।