भारत ने पांचवें और आखिरी टी-20 में वेस्टइंडीज को 88 रन से हरा दिया। इस तरह टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज भी 4-1 से जीत ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। श्रेयस ने 64 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शिमरोन हेटमायर ने बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की। बिश्नोई ने चार विकेट लिए। वहीं, अक्षर और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। भारत ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने निराशाजनक आगाज किया। बतौर ओपनर उतरे जेसन होल्डर बिना खाता खोले पहले ओवर में आउट हो गए। उन्हें अक्षर ने बोल्ड किया। इसके बाद अक्षर ने पांचवें ओवर में दो विकेट झटके।सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने चार अनुभवी खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बैटर सूर्यकुमार यादव की जगह अंतिम एकादश में ईशान, कुलदीप, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर को शामिल किया था.
भारत का प्लेइंग इलेवन
हार्दीक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
निकोलस पूरन (कप्तान), शमाराह ब्रूक्स, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), शिमोन हेटमेयर, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडीन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, हेडन वॉल्श और ओबेड मैकॉय