भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक मेहेंद्र सिंह धोनी फिलहाल आईपीएल 2023 में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से जब पूछा गया कि क्या माही WTC फाइनल में संन्यास से बाहर आकर भारत के लिए खेल सकते हैं तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया। इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है।
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत WTC फाइनल टीम का हिस्सा नहीं हैं। 31 दिसंबर, 2022 को हुए कार दुर्घटना में वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे और वो अभी रिकवर कर रहे हैं। भारतीय टीम में केएस भरत बतौर विकेटकीपर मौजूद हैं। जरूरत पड़ने पर केएल राहुल भी ये रोल निभा सकते हैं।
WTC फाइनल में खेलेंगे धोनी’
क्रिकइंफो पर इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए, एंकर ने शास्त्री से पूछा कि क्या भारत को एमएस धोनी पर भी विचार करना चाहिए, उनकी फिटनेस को देखते हुए। बता दें कि माही ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।रवि शास्त्री ने कहा, ”अरे हां, वो जिस तरह से स्टंप के पीछे से काम करते हैं वो कमाल है। संन्यास लेने के बाद भी वो जिस तरह से वो भूमिका निभा रहे हैं उससे कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या धोनी एकमात्र टेस्ट के लिए संन्यास से बाहर आने पर गंभीरता से विचार करेंगे, शास्त्री ने कहा कि यह संभव नहीं होगा क्योंकि एक बार वो मन बना लेते हैं तो फिर दोबारा उसके बारे में नहीं सोचते।
रवि शास्त्री ने कहा, ”एक बार जब एमएस अपना मन बना लेता है, तो वह उसे बदलने के बारे में नहीं सोचते। उन्होंने जब टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया था उस समय वो आसानी से 1-2 साल खेल सकते थे। वो रिकॉर्ड के पीछे भी नहीं भागते नहीं तो अपना 100वां टेस्ट खेल सकते थे।”