WTC फाइनल के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को कोच राहुल द्रविड़ ने दिया खास ट्रेनिंग, 40 सेकंड के वीडियो मैं दहल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम

ROHIT

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 जून से खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए काफी जोरों शोरों से तैयारियों करने में जुटी हुई है। लंदन में द ओवल मैदान में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी नेट में जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस करने का वीडियो शेयर किया है जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

Team India

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में बहाए जमकर पसीने

 

आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया है। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी 7 जून से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए हैं। इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली भी प्रैक्टिस के दौरान दिखाई दे रहे। वही इस वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने अपने कैप्शन में लिखा है कि एनर्जी लेवल हाई WTC 2023 से पहले प्रत्येक सत्र के साथ तीव्रता को बढ़ाना।

 

WTC Final 2023
7 जून से शुरू होने वाला है WTC का घमासान

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा वही आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच इस बड़े मुकाबले में जमकर घमासान देखने को मिलने वाला है। वहीं अगर किसी भी कारण से बारिश समस्या बनती है तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी ने नए नियम के तहत 12 जून को रिजर्व डे पर मुकाबले को कर दिया जाएगा। वही आपको बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरने वाली है वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल का हिस्सा बनी है।

 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

स्टैंड बाई: मिच मार्श, मैट रेनशॉ

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।

स्टैंड बाई: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top