महिला आईपीएल के टीमों का हुआ ऐलान, जाने कितनी टीमें,और कब होगा कौन सा मैच

Woman IPL

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा महिला आईपीएल के लिए टीमों का ऐलान कर दिया गया है I इस समय वूमेन T20 चैलेंज के लिए टीमों के कप्तान को अपनी अपनी टीम की कमान सोंप दी गयी है I भारतीय स्टार महिला खिलाड़ी स्मिता मंदाना और हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को 23 मई से पुणे में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 3 टीमो की कमान सौंप दी है I

इस तरह का पिछले टूर्नामेंट साल 2020 में हुआ था जिसमें ट्रेलब्लेजर्स ने जीत दर्ज की थी I इसमें अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को भी स्थान दिया गया है I

महिला आईपीएल 2022 जानिए कब से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट 

इसके साथ ही टीम में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ 12 विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है I जिसमें एक दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट और दुनिया की नंबर एक गेंदबाज सोफी एकलेस्टोन भी शामिल है I इसके साथ ही टीम में थाईलैंड की नथाकेन चेनतम दूसरी बार टूर्नामेंट में शामिल होंगी और टीम में खिलाडी के रूप में शिरकत करते हुए देखि जयेगी I

 

इस बार इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एलेना किंग भी शामिल हो रही है जो की एक बेहतर खिलाडी है I इसके साथ ही इस बार बांग्लादेश की सलमा खातून और शरमिन अख्तर को भी जगह दी गयी है I और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन और हेली मैथ्यूज भी हिस्सा ले रही है। वही दक्षिण अफ्रीका की टीम से कप्तान सुने लुस और वोलवार्ट क्रमश: सुपरनोवाज और वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व करेंगी।

टीम का चयन महिला टी20 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के आधार पर किया जा रहा है I जिसमे जिस खिलाडी का प्रदर्शन बेहतर रहा है, उन्हें इन टीमो में शामिल किया गया है I आने वाला सत्र संभवत महिला चैलेंज का अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है, क्योंकि बीसीसीआई अगले साल से पूर्ण महिला आईपीएल के आयोजन की तैयारी कर रही है। जिसके बाद इस तरह के टूर्नामेंट नही हो पायेगा I

इसे भी जाने

IPL 2022 फ्री हिट पाते ही बारहां बन रहे थे डी कॉक, चक्रवर्ती बने फास्टर बॉलर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top