टी-20 फॉर्मेट के अंदर सूर्यकुमार यादव फॉर्म बहुत ही प्रशंसा जनक प्रदर्शन कर रही है। एक के बाद एक नई ऊंचाइयों को अपने स्तर पर ला रहे हैं, और इसी दौरान वह T20 रैंकिंग में 2 नंबर पर बरकरार हैं। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान नंबर-1 पर चल रहे हैं। पर देखने में आ रहा है सूर्यकुमार यादव भी नंबर-1 होने से ज्यादा दूर नहीं है।
सूर्यकुमार यादव जोकि धाकड़ बल्लेबाज हैं उनका आईसीसी रैंकिंग के अंदर अपनी प्रशंसा जनक जलवे के वजह से बरकरार हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज के अंदर सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाया था, और इस बुधवार को आईसीसी के मैच T20 रैंकिंग जारी हो चुकी है। जिसमें हैं सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर के स्तर पर पहुंच चुके हैं, अगर आखिरी टी-20 मैच के दौरान वह फेल नहीं हुए होते तो शायद वह आज नंबर-1 के स्तर पर होते।
फिलहाल पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान T20 रैंकिंग में नंबर-1 पर है, जिनके रेटिंग पॉइंटस 854 हैं। और वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव जो कि भारत के खिलाड़ी हैं वह दूसरे नंबर पर हैं। जिनके रेटिंग पॉइंट्स 838 है। दोनों के रैंकिंग के अंदर रेटिंग पॉइंट्स का अंतर सिर्फ 16 पॉइंट्स का है जिसके कारण सूर्यकुमार नंबर-1 होने की बहुत करीब है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 मैच सीरीज के अंदर सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके प्लयेर ऑफ द मैच का नाम अपने नाम पे लेलिया। उहोंने 50*,61,8 रन सीरीज के अंदर बनाया। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज में भी सूरज कुमार ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन वह बल्लेबाजी की और 46,0,69 रन बनाए।