दुबई में स्कॉटलैंड से भारत ने एकतरफा जीत के संग टी20 विश्व कप 2021 में दूसरी जीत हासिल की पाकिस्तान व न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना खत्म ही हो गई थी, परंतु अफगानिस्तान व स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत के संग अंकतालिका में अफगानिस्तान के संग तीसरे स्थान पर पहुंचने के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अभी भी जीवित है पिछले दो मैचों में भारत ने जिस तरह शानदार जीत हासिल की है,और अपने रन रेट को -1. 6 से +1.6 तक पहुंचा दिया है।
पाकिस्तान तो पहले स्थान पर है परंतु भारत को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के संग दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए संघर्ष करना होगा। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम की N R R,अफगानिस्तान और भारत की तुलना में काफी कम है।
सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को अपनी जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड के साथ 7 नवंबर के मैच को जीतना जरूरी होगा। अगर यह वह मैच एकतरफा ना होकर सिर्फ बेसिक भी हुई तो भी उसका N R R ज्यादा ही रहेगा।
उसी प्रकार 8 नवंबर को होने वाले मैच में भारत को नामीबिया के संग काफी रन के अंतर के संग जीतना जरूरी है। इस प्रकार तीनों ही टीम 6 अंकों पर आ जाएगी और उस समय N R R के आधार पर सेमी फाइनलिस्ट टीमों का सिलेक्शन होगा l
अभी तक के अनुसार भारत का NRR बाकी दोनों टीमों से ज्यादा है अतः उसकी सेमीफाइनल में आने की संभावना भी ज्यादा हैं