जिसे कहते थे लोग सन्यास लेलो, बहुत सुनी गालियां, फिर बड़े टूर्नामेंट में बजाया डंका, ICC ने किया इस बड़े अवॉर्ड से सम्मानित

ind vs nz

टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप में एक बार फिर से अपने प्रचंड फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। यूएई में खेले गए एशिया कप 2022 मे अपने खोए हुए फॉर्म को पाकर विराट कोहली वर्ल्ड कप 2022 में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं । वर्ल्ड कप में ही अपने शानदार खेल के कारण ही विराट कोहली को आईसीसी ने अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के पुरस्कार से नवाजा है।

विराट के धाकड़ प्रदर्शन के कारण आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना

T20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली अपने जबरदस्त फ़ॉर्म पर क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुके हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वर्ल्ड कप में खेले गए पांच मैच में विराट कोहली ने अब तक तीन हाफ सेंचुरी पारी भी खेल चुके हैं । विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया शानदार पारी हर किसी के दिलो-दिमाग पर अभी तक छाया हुआ है । यह उनके कैरियर की यादगार पारियों में से एक है । विराट के ऐसी धाकड़ प्रदर्शन के कारण आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना है। विराट कोहली के साथ जिंबाब्वे के सिकंदर राजा और डेविड मिलर का भी नाम इस लिस्ट में था लेकिन अंत में विराट कोहली ने बाजी मार ली।

virat

मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात

इस साल का अक्टूबर 2022 का महीना पूरी तरीके से विराट कोहली के नाम रहा । पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए एक ऐतिहासिक पारी के पहले भी साउथ अफ्रीका खिलाफ भी घरेलू सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था । आईसीसी के द्वारा दिए गए प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से चुने जाने के बाद टीम इंडिया के अपने सभी साथी खिलाड़ियों को विराट कोहली धन्यवाद देते हुए लिखा है कि “मेरे लिए अक्टूबर के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। दुनिया भर के प्रशंसकों और पैनल द्वारा स्टैंडआउट खिलाड़ी के रूप में चुने जाने से यह सम्मान मेरे लिए और भी खास हो जाता है। मैअन्य नामांकित खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने महीने के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया और मेरे टीम के साथियों को भी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top