भारतीय टीम वर्ल्ड कप का अभियान आज 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ पहले ऑफिशल प्रेक्टिस मैच से आरंभ करेगी। भारतीय क्रिकेट टीम करीब 15 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहुंची है। रोहित शर्मा के साथ पूरी भारतीय टीम नेट पर जमकर पसीना भी बहा ही है । इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक प्रैक्टिस के दौरान एक सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है । जिसने विराट कोहली डांस करते हुए नजर आ रहा है।
बीच मैदान मे विराट कोहली नाचते हुए करते हुए दिखाई दे रहे
इस वायरल वीडियो में विराट कोहली तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और के एल राहुल के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे इसी बीच विराट कोहली मैदान मे नाचते हुए करते हुए दिखाई दे रहे है । विराट कोहली को किसी का नकल करते हुए भी देखा जा सकता है । विराट कोहली की मैदान मे इस हरकत से बैठे आसपास सभी खिलाड़ी तेजी से हंसते हुए नजर आ रहा है। विराट का इस तरीके का यह मज़ाकिया अंदाज अक्सर ही सोशल मीडिया मे छाया रहता है
आज खेला जाएगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच
आपको बता दें की टीम भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर से शुरू करेगी। इससे पहले भारतीय टीम को न्यूजीलेंड और औस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वार्म-अप मैच खेलने भी होंगे . टीम इंडिया का पहला मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्बेन में और दूसरा मैच न्यूजीलैंड से 19 अक्टूबर को गाबा के स्टेडीयम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम का वार्म अप मैच शैड्यूल –
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन : 10 अक्टूबर
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन : 12 अक्टूबर
बनाम ऑस्ट्रेलिया : 17 अक्टूबर
बनाम न्यूजीलैंड : 19 अक्टूबर
सुपर 12:
भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर अप, 27 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवम्बर, दोपहर 1.30 बजे (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवम्बर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
#ViratKohli having fun in India's training session#CricketTwitter #OneCricket #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/RxAQ0XQFLZ
— OneCricket (@OneCricketApp) October 16, 2022