आज इस लेख में हम हमारे सबसे ज्यादा चहेते खिलाड़ी जिनको देखने पूरी भारत तैयार रहती है हम आज उनकी जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं जहां को बता दे विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार के अंदर हुआ जहां उनके पिता का नाम प्रेम कोहली था जो कि एक अपराधिक वकील और माता का नाम सरोज कोहली जो की एक ग्रहणी है.
उनके दो भाई बहन भी मौजूद है जहां इनके बड़े भाई का नाम विकास कोहली है और इनकी बड़ी बहन का नाम भावना है जान तो परिवार के अनुसार जब कोहली 3 साल के थे तब उन्होंने अपना बल्लेबाजी दिखाना शुरू कर दिया था जहां अपने पिता को वह गेंदबाजी करवाने को अक्सर बोला करते थे.
अगर कोहली के पालन पोषण की बात करें तो वह उत्तम नगर में ही बड़े हुए और विशाल भारती स्कूल में अपना शिक्षा प्राप्त किया जहां 1998 में पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकैडमी बनी और कोहली 9 साल की आयु में ही वहां भर्ती हो गए जहां कोहली के पिता ने उनको अपने पड़ोसी के कहने पर भर्ती करवाया क्योंकि
उनके पड़ोसी ने कहा था कि; “विराट कोहली क्रिकेट में समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए बल्कि उसे किसी एकेडमी में व्यवसायिक रूप में क्रिकेट सीखना चाहिए” आपको बता दें उन्होंने राजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सुमित डोगरा एकेडमी के अंदर उन्होंने मैच खेला.
दिलचस्प बात यह है कि वह अपने खेल के मामले के साथ ही साथ पढ़ाई में भी बहुत ही ज्यादा सक्षम इंसान थे जहां पर उनके शिक्षक उनको एक होनहार और एक बुद्धिमान बच्चा भी बताया करते थे.
2004 के अंत में उन्हें अंडर-17 का सदस्य बना लिया गया जहां उनको विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए खेलना पड़ा जिस दौरान चार मैचों की सीरीज के अंदर उन्होंने 450 से ज्यादा रन हासिल किए और उन्होंने एक मैच में तो 251 रन नाबाद बनाए थे. पिछली बार वह इतना अच्छा प्रदर्शन कर सुर्खियों में तो आ गए थे जहां इस बार उन्होंने सात मैचों के अंदर 757 रन हासिल कर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.