धोनी ने टीम की कमान जडेजा को सौंपी, चेन्नई के फैंस ने ट्विटर पर कहा आपकी जगह कोई नहीं ले सकता I
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स में कुछ नए बदलाव देखे गए हैं, जिसमें रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बना दिया गया है I वहीं एम एस धोनी और खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे I आपको बता दे की इस बार जडेजा को 16 करोड़ों रुपए में खरीदा था, इसके बाद कयास लगाये जा रहे थे की, टीम की कमान इसी के हाथों में दी जा सकती है, एसा किसी ने भी नहीं सोचा था I
बार जडेजा को कप्तान बनाए जाने से लेकर लोगों ने ट्विटर पर अपने का अनुभव शेयर किए हैं I जिसमें उन्होंने धोनी को सबसे बेहतर कप्तान के रूप में बताया है I उन्होंने कहा है कि उनकी जगह दूसरा कोई भी खिलाड़ी नहीं ले सकता है, उन्होंने जो टीम के लिए किया है वह शायद ही कोई और कोई कर सकता है I
आपको बता दे की, इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के अलावा मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड को भी खरीदा है I वह अगले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हुए ऑरेंज के अपने नाम की थी, वह इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे और टीम के लिए बेहतर खिलाडी के रूप में काम करेगे
जिस तरह से टीम इस बार बदलाव देखे गए हैं, कयास लगाए जा रहे हैं, कि हर टीम इस बार और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बनाई गई है I अब देखना होगा कि उनका प्रदर्शन किस तरह से रहता है क्या रविंद्र जडेजा अपनी कप्तानी पूरी तरह से संभाल पाते हैं या नही I
📑 Official Statement 📑#WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी यह टीम मदन में उतरने के लिए तेयार की है, जिसमे रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा। शामिल है I