Viral video : 500 के स्ट्राइक रेट के साथ दिनेश कार्तिक ने दिलाई टीम इंडिया को शानदार जीत।

aus vs ind 2nd t20 highlight

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। बारिश के चलते यह मुकाबला सिर्फ 8 ओवरों का खेला गया। लेकिन यहां 8 ओवर का मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। इस मैच के दौरान छक्के और चौकों की बारिश जारी रही। रोहित शर्मा टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफल रहे हैं। भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। इनका यह फैसला काफी सफल साबित होता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोते हुए 90 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम के तरफ से एरोन फिंच और मैथ्यू वेड अहम योगदान देते हैं।

एरोन फिंच का साथ देने के लिए विकेटकीपर मैथ्यू वेड मैदान पर आते हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह के ओवर में एरोन फिंच अपना विकेट गंवा बैठते हैं, 1 छक्के और चार चौके की मदद से एरोन फिंच 31 रन बनाते हैं। मैथ्यू वेड 215 के स्ट्राइक रेट के साथ 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 20 गेंदों में 43 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। आखरी और में इन्होंने हर्षल पटेल को 3 छक्के लगाते हैं।

इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरती है। भारत ने 7.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने आठवें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच फिनिश कर देते हैं।

कार्तिक दो गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल 10 रन, विराट कोहली 11 रन बना सके। वहीं, सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके। अंतिम के ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 9 रन चाहिए था। स्ट्राइक पर दिनेश कार्तिक मौजूद थे। इन्होंने लगातार 1 छक्के और एक चौके की मदद से लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है, और पांच विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लेते है।

पिछले मैच की तरह ही अक्षर पटेल नागपूर की पिच पर भी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 ओवर में 13 रन खर्च करने के बाद 3 विकेट लिए। जबकि 23 रन के बदले एक विकेट बुमराह ने लिया। वे सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top