आईपीएल 2023 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन कोच्चि में समाप्त हुआ। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली। इस दौरान एक ऐसे खिलाड़ी की किस्मत खुली है जो अब चेन्नई सुपर किंग के टीम में शामिल हो गया है। इस खिलाड़ी को भी अपने ऊपर गर्व है कि मैं शानदार प्रदर्शन दिखाने में सफल रहूंगा।
बेटे के भविष्य के लिए पिता ने छोड़ी थी बैंक की नौकरी
रशीद शेख के पिता शेख बलीचा ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने बेटे के लिए बैंक की नौकरी छोड़ दिए थे। उन्हें विश्वास था कि 1 दिन रशीद, टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेंगे और उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप से शुरुआत कर दी है।
आपको बता दें अंडर-19 वर्ल्ड कप में रशीद शेख भारतीय टीम के लिए उपकप्तानी की भूमिका निभा रहे थे। जिन्होंने चार मैचों में 201 रनों की बेमिसाल पारी खेले थे। उन्हें घर से 12 किलोमीटर दूर प्रैक्टिस के लिए उनके पिता लेकर जाते थे, जिन्होंने अपनी नौकरी का भी त्याग कर दिया था।
20 लाख की धनराशि खर्च कर बनाया टीम का हिस्सा
आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग ने रसीद को 20 लाख रुपए की रकम खर्च करके अपने टीम में सम्मिलित किया। हालांकि इन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाएं हैं।
रशीद ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जन्म लिया था। अभी तक उन्होंने अपने करियर में 4 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 208 रन बनाए हैं।
ओवरऑल टी-20 करियर में इस खिलाड़ी के नाम 3 मैचों में 56 रन हैं, जहां आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इन्हें चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को उभारने का एक और मौका मिलेगा।