2023 वनडे विश्वकप इस बार भारत में खेला जाएगा जिसके लिए सभी टीम वर्ल्ड सुपर लीग में क्वालीफाई करेगी. जिसकी वजह से वर्ल्ड सुपर लीग की अंक में काफी रोचक बन जाएगी सभी टीमों के लिए. सुपर लीग के अंक में रोजाना आगे पीछे टीम लोगों के बीच चल रहा है . कोई टीम अंक तालिका में ऊपर जा रही है तो कोई टीम अंक तालिका मैं नीचे आ रही है ।
अफगानिस्तान ने उड़ाया श्रीलंका के दर्खाच्चे
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान 3 मैच की सीरीज में अफगानिस्तान श्रीलंका को पहले मैच में 60 रन से हराया. इस जीत के बाद अफगानिस्तान को मैच में 3 अंक मिले जिसके कारण अफगानिस्तान वर्ल्ड सुपर लीग के अंक में सातवें पायदान पर पहुंच गया . दूसरी ओर श्रीलंका टीम इस मैच को हारने के बाद काफी नुकसान इनको झेलना पड़ा . वर्ल्ड सुपर लीग में श्रीलंका की टीम का स्थान दसवें नंबर पर ।
2023 विश्व कप मैं क्वालीफाई होने के लिए श्रीलंका को अफगानिस्तान से इस सीरीज को बेहद जरूरी है जितना . लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होने वाला है श्रीलंका को आने वाले सभी मैच और सीरीज को जीतना पड़ेगा तभी जाकर श्रीलंका की टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। ।
भारत मेजबानी के तौर पर विश्व कप में डायरेक्ट करेगा एंट्री
2023 विश्व का अगले साल जो होने वाला है जोकि भारत में खेला जाएगा. इसलिए भारत को मेजबानी करते हुए डायरेक्ट क्वालीफाई कर दिया गया है । लेकिन वही लीग के टॉप 6 टीमें डायरेक्ट मैच के लिए क्वालीफाई करेगी। और बाकी के तीन टीमों को क्वालिफिकेशन के मैच खेलने होंगे इस मैच को जीतने के बाद तभी विश्वकप में प्रवेश करने का मौका मिलेगा.
भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड ,ऑस्ट्रेलिया ,बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान यह सभी टीमें 2023 वंडे विश्व कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर रही है ।
अब देखना यह है कि भारत के अलावा और कौनसी नॉ टीमें होंगी जो अगले साल वनडे विश्व कप में क्वालीफाई करेगी।