पिछले हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली गई भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में ने 2-1 से जीत हासिल कर सीरीज़ अपने नाम कर लिया है । कल यानि 28 सितम्बर से अब टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज़ खेलना है. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को इन दोनों ही सीरीज़ों के लिए टीम में शामिल किया गया था. लेकिन कोरोना की चपेट में आने के कारण मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे । लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मोहम्मद शमी के खेलने की संभावना बेहद कम लग रही है । ऐसे में मोहम्मद शमी की जगह किसी और तेज गेंदबाज को टीम में जगह देने के बात चल रही है ।
उमरान मालिक टीम में मिल सकता है मौका
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हेल्थ अपडेट को लेकर के BCCI की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान भी नहीं आया है । ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध T20 सीरीज में शमी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया था। लेकिनऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज के पहले मैच में उमेश यादव को मौका मिलने पर काफी महंगा साबित भी हुए थे। इस कारण से अंतिम दो मैच में उमेश यादव को टीम में नहीं रखा गया ।एक रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी की जगह साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है ।आशा कम ही है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए फिट हो पाएंगे.
एक साल में दो बार इंडिया आ चुकी है साउथ अफ़्रीकी टीम
सीसीआई के अधिकारी ने एक रिपोर्ट में बताया कि ,“मैं शमी और उनकी फिटनेस के बारे में मौजूदा स्थिति से पूरी तरह वाकिफ नहीं हूं. मेडिकल टीम के पास इसके बारे में विवरण होगा.”आपको बता दें कि टी20 विश्व कप की टीम में मोहम्मद शमी को बतौर स्टैंडबॉय खिलाड़ी शामिल किया गया है।वहीं, दूसरी ओर इन दिनों तेज गेंदबाज उमरान मलिक इंडिया-ए से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. उमरान मालिक ने टीम इंडिया के लिए आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. इस ससाल भारत का दौरा साउथ अफ्रीका दूसरी बार कर रही है. भारत का दौरा इसस पहले जून में साउथ अफ्रीका ने किया था. जून के दौरे में 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेली गई थी, जो बारिश के कारण 2-2 से बराबर रही थी. साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए इंडिया पहुंच चुकी है