कुछ समय पहले बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का चयन हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के लिए किया गया था, लेकिन, वहीं दूसरी तरफ उनसे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सबके सामने आई है। खबर यह आई है कि जम्मू-कश्मीर की टीम के अंदर उनकी जगह अब सिर्फ तीन मैच खेलने वाला खिलाड़ी ले सकता है।
उमरान मलिक के साथ एक बार फिर हुयी नाइंसाफी
उमरान मलिक की रिप्लेसमेंट वाले खिलाड़ी का नाम आकाश चौधरी है। जम्मू कश्मीर की टीम के अंदर यह बड़ा फेरबदल विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हुआ है। दरअसल, उमरान मलिक का चयन भारतीय टीम के अंदर हो जाने से वह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए जम्मू-कश्मीर टीम का हिस्सा नहीं रह सकेंगे।
उमरान मलिक को भारतीय टीम के साथ जोड़ना होगा। बता दें कि, यह विजय हजारे वाली ट्रॉफी का आयोजन 12 नवंबर से आरंभ होगा। भारतीय टीम को वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के इरादे से न्यूजीलैंड के साथ दौरा करना है। यह दौरा t20 विश्व कप 2022 के खत्म होने के बाद ही शुरू होगा। खिलाड़ी उमरान मलिक इन्हीं दो सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर खड़े होंगे, उमरान मलिक के भारतीय टीम से जुड़ने के बाद जम्मू-कश्मीर की टीम में उनकी जगह खिलाड़ी आकाश चौधरी ले लेंगे कोमा जिन्होंने अब तक केवल तीन मैच खेला है।
उमरान मलिक का जबरदस्त है फॉर्म
आकाश चौधरी ने तीनों मैच के अंदर रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए खेले हैं। इन तीन मैचों के अंदर उन्होंने 98 रन बनाया और 3 विकेट हासिल किए। लेकिन दूसरी तरफ इसके अलावा आकाश चौधरी को अभी लिमिटेड ओवर के अंदर अपना पहला मैच खेलना अभी बाकी है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें अगर मौका मिला तो वह लिमिटेड होगा क्रिकेट में डेब्यू भी करते दिखेंगे।