तीन टी-20 मैच की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के हार जाने के बाद नागपुर का मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला जैसा था । मैंच से पहले जोरदार बारिश होने की कारण मैच के रद्द होने की संभावना थी। एक समय तो क्रिकेट फैंस को ऐसा लग रहा था कि कल का मैच रद्द हो जाने पर भारतीय टीम यह सीरीज नहीं जीत सकती है । लेकिन मैच के शुरू होते ही कुछ मिनट पहले बारिश रुक जाने के कारण 8 – 8 ओवरों का मैच खेला गया ।
भुवनेश्वर कुमार टीम से बाहर रखने पर क्रिकेट फैन्स दिखे खुश
8 ओवर का मैच निर्धारित होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कल हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार को की जगह जसप्रीत बुमराह को और ऋषभ पंत को उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया। रोमाचक मैच जीतने के बाद भारतीय टीम की सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से खुशी देखने को मिल रही है । तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पहले मैच में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर रखने कारण क्रिकेट फैंस काफी खुशी दिखाई दिए । वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर हर्षल पटेल को दोबारा मौका दिए जाने पर क्रिकेट फैंस नाराज भी दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने जबरजस्त मीम्स बनाये
टीम इंडिया को मिले 91 रन के टारगेट को रोहित शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में जवाब दिया । रोहित शर्मा ने क्रीज में आते ही आतिशी बल्लेबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज ने घुटने टेक दिए । टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा अकेले मैदान में डटे रहे और अंत तक जीत दिलाकर ही वापस लौटे। रोहित शर्मा नाबाद पारी खेलते हुए 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 230 के स्ट्राइक रेट के साथ 20 गेंदों पर 46 रन बनाए । रोहित शर्मा की इस मैच जिताऊ पारी को देख कर के सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स की जबरजस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है ।
आइए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा के लिए शानदार रिएक्शन के बारे में
https://twitter.com/akshay_kumar49/status/1573373093154025473
जहां मैटर बड़े होते हैं वहां रोहित हिटमैन भैया खड़े होते हैं #Hitman #RohitSharma𓃵 #Captain @ILoveYouJanu4U आज कुछ पत्तलकारो को नींद नहीं आने वाली।
— Amit Samodiawala (@Mourya_45) September 23, 2022
ऐसे ही नहीं पसंद है अपना रोहित …😍#RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/OOtVE0eQ52
— Akashverma (@ro_fan_akash45) September 23, 2022
As today is no need of bowling the 19th over , so India dropped Bhuvi
A master stroke by India & Rain to get rid of Bhuvi bowling the 19th over.#INDvsAUS#AUSvsIND
— Daksh Aggarwal 🇮🇳 (@DakshAggarwal90) September 23, 2022
https://twitter.com/bhnh_/status/1573344829916217344