Test क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के नाम, रिकॉर्ड देखकर होश उड़ जाएंगे

Test क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के नाम

1. ब्रैंडन मैक्कुलम

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व दिग्गज महान बल्लेबाजों में से एक ब्रैंडन मैकुलम का नाम टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने के लिस्ट में नंबर एक स्थान पर आता है ।मैकुलम ने साल 2015 में घातक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 54 गेंदों में ही शतक लगा दिया था। ब्रैंडन मैकुलम का यह शतक आज भी टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे तेज शतक के लिस्ट में शामिल है।

 

2. विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक विव रिचर्ड्स ने सन 1986 में मात्र 56 गेंदों का सामना करके एक बेहतरीन शतक ठोक दिया था। यह शतक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक के मामले में दूसरे स्थान पर आता है।

3. मिसबाह उल हक

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों में से एक मिस्बाह उल हक ने साल 2014 में केवल 56 गेंदों में ही अपना सैकड़ा पूरा कर लिया था। यह रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के लिस्ट में तीसरे पायदान पर शामिल है।

4. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों में से एक एडम गिलक्रिस्ट का नाम सबसे तेज शतक लगाने के लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है। एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2006 में 57 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन लगा दिए थे।

 

5. सिवनारायण चंद्रपौल

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपाल ने साल 2002 में 69 गेंदों में ही एक बेहतरीन शतक जड़ दिया था। यह शतक टेस्ट फॉरमैट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के लिस्ट में पांचवें स्थान पर शामिल हैं।

6. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया टीम के घातक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए साल 2011 में 69 गेंदों में ही अपने शतक को पूरा कर लिया था। यह शतक डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ लगाया था।

7. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज टीम की खतरनाक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में साल 2009 में 70 गेंदों में ही अपने शतक को पूरा कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top