T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की हार के बाद सभी पूर्व खिलाड़ी भारतीय टीम को पर भड़क उठे हैं। वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का भी सपना चकनाचूर हो गया है। भारतीय टीम की हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को खूब ट्रोल करते हुए नजर आए। साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए गए। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी जो होने वाले 2024 के वर्ल्ड कप को जिता सकते हैं आइए जाने उन खिलाड़ियों के बारे में।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के एक सफल बल्लेबाज के रूप में साबित होते हैं। इनकी उम्र वर्तमान समय में 22 साल है लेकिन इनके अंदर बड़े बड़े शॉट लगाने की काबिलियत कूट-कूट कर भरी है। आईपीएल में पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट 147.45 का है। सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शॉ एक अच्छा विकल्प हैं, जिन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट आगामी वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर सकती है।
उमरान मलिक
उमरान मलिक वर्तमान समय में टीम इंडिया के सबसे तेज फेंकने वाले गेंदबाज में से एक है। हालांकि यह खिलाड़ी इतना अनुभवी नहीं है जिस कारण इसे वर्ल्ड कप 2022 में मौका नहीं दिया था। लेकिन 2024 में होने वाले विश्व कप में चयनकर्ता इनको मौका दे सकते हैं। टीम का ये तेज गेंदबाज उमरान मलिक 150 kph के रफ्तार से गेंद डालते हैं।
संजू सैमसन
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे संजू सेमसन की भी टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर फैंस कई बार मांग कर चुके हैं। मिले मौके को भुनाने में कामयाब रहे संजू पर भी भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयार कर सकती हैं। क्योंकि संजू के पास वो काबिलयत मौजूद हैं जो उनको बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।
रवि बिश्नोई
छोटे फॉर्मेट के लिए रवि बिश्नोई टीम इंडिया के लिए काफी सफल साबित होते हैं। अगर ऐसे में भारतीय टीम के चयनकर्ता 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में मौका दे तो रवि बिश्नोई अपनी प्रतिभा को दिखाने में पीछे नहीं रहेंगे। हालांकि रवि बिश्नोई गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते।