भारत को मिला युवराज जैसा घातक खिलाड़ी, 15 साल का सूखा खत्म कर दिलाएगा टी20 विश्वकप

yuwaRAJ

T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में, टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है। कप्तान रोहित को इस बार एक बेहद विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है, जो कि युवराज सिंह जैसी बल्लेबाजी करके टीम को मैच जिता सकता है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी के साथ, भारत में 15 साल के लंबे इंतजार के बाद T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठा सकते हैं। T20 में पहला विश्व कप टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। तब से लेकर अब तक ये विश्व कप आठवां संस्करण है।

युवराज सिंह जैसा विस्फोटक है यह बल्लेबाज

भारतीय टीम की बात करें तो इस समय युवा और अनुभवी दोनों तरह के खिलाड़ियों ने टीम मे जगह बनाई हुई है, लेकिन इस साल स्क्वाड में पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह की तरह ही खिलाड़ी शामिल है। टीम इंडिया ने 2007 में t20 विश्व कप जीता था जिसमें युवराज सिंह का अहम योगदान था।
यहां पर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव के बारे में बात हो रही है।

वह इस समय आईसीसी T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं। सोमवार को ब्रिसबेन के मैदान पर वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 33 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 1 छक्का छह चौके शामिल थे।

भारतीय टीम की उम्मीद है ये खिलाड़ी

साल 2022 अब तक सूर्या के लिए काफी शानदार रहा है, जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो स्कोर बोर्ड चलता नहीं दौड़ता है। जिसे देखते हुए उनसे यह उम्मीद की जा रही है कि वह 15 साल का लंबा इंतजार खत्म कर T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को टीम इंडिया की झोली में डाल सकते हैं।

सूर्यकुमार को भारत का 360 डिग्री खिलाड़ी भी कहा जाता है। वह मैदान में चारों तरफ शॉट खेलने में माहिर है। सूर्या के सामने विश्व के बेहतरीन गेंदबाज भी घुटने टेकते नजर आते हैं, और यही चीजें उन्हें सबसे अलग बनाती है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले

भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)

भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)

भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)

भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच – 6 नवंबर (मेलबर्न).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top