भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से घरेलू सीरीज खेलनी है। तीनों ही मैचों के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस मैच में संजू सैमसन और उमरान मलिक शायद नजर आएंगे। रोहित शर्मा को कप्तानी और केएल राहुल को उप कप्तानी सौंपी गई है।
रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। इनके घुटने में चोट लगने के कारण यह खेलने में असहाय हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हो गई है। वही यह दोनों खिलाड़ी एशिया कप में नहीं खेले थे। जिसका अंजाम आप देख ही चुके हैं। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की गेंदबाजी बहुत ही कमजोर साबित हुई। लेकिन अब यह दोनों गेंदबाज खेलते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया T20Is के लिए भारत की टीम की स्क्वाड-: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड-: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड-: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।