वर्तमान समय में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है। जहां इस समय दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच जारी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शानदार गेंदबाजी का परिचय दे रहे हैं।
इसी के साथ आपको बता दें भारतीय टीम में हमेशा एक बाएं हाथ के गेंदबाज जरूरत रहती हैं। भारत के पास एक ऐसा तेज गेंदबाज आ गया था, जो हर गेंद यार्कर फेंक सकता है, लेकिन नए कोच और कप्तान की इस जुगलबंदी ने इस तेज गेंदबाज का कैरियर चौपट कर दिया है।
टी नटराजन का जीवन हुआ बर्बाद
जब इन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपने कदम को रखा था, तब लोगों द्वारा इनको ‘यार्कर मैन’ कहा जाता था। इनके इस काबिलियत को देखकर महेंद्र सिंह धोनी से लेकर एबी डिविलियर्स भी तारीफ करते थे। आईपीएल के पिछले सीजन में यह सनराइज हैदराबाद की टीम में गेंदबाजी करते हुए नजर आए। उस दौरान इन्होंने 11 मैचों में 18 विकेट चटकाए। इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी बीसीसीआई ने इनको नजरअंदाज किया।
मुकाबलों में मिले कम मौके
आपको बता दें जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी तब, टी नटराजन की टीम में जरूरत पड़ी थी। उस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट सीरीज जीती थी और उसमे नटराजन का एक बड़ा रोल था।
इस दौरे पर इनको सारे मुकाबलों में गेंदबाजी करने का मौका मिला था। इसी के साथ आपको बता दें इन्होंने अपने करियर में अभी तक टीम इंडिया के लिए 4 T20 इंटरनेशनल और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। देश में इन्होंने क्रमशः 7 और 3 विकेट चटकाए हैं।