टीम इंडिया के 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव वर्तमान समय में इतने खूंखार बल्लेबाज बन गए हैं कि गेंदबाज भी गेंद फेंकने से एक बार सोचता है। यह खिलाड़ी हर दिशा में शॉट लगाने में माहिर है। इस कारण इसे 360 डिग्री का नाम दिया गया है। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्म अप मैच खेला गया।
इसी मैच में सूर्यकुमार यादव शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। शानदार पारी के साथ आज सूर्यकुमार यादव इस प्रकार आउट होते हैं कि आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे। इसे देखकर गेंदबाज भी हंस पड़ता है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
कुछ इस प्रकार आउट हुए सूर्यकुमार यादव
ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे वार्म अप मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव जब रिचर्ड्सन के खिलाफ फ्लिक शॉट खेलकर बड़ा छक्का लगाने के प्रयास में थे, तब यही उन पर भारी पड़ गया और वह गेंदबाज के प्लान में फंस गए। रिचर्ड्सन ने सूर्यकुमार यादव को स्लोवर बॉल डिलीवरी की थी। जिस पर उनके बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे बॉलर के हाथ में जा पहुंची, जहां इस तरह सूर्यकुमार के आउट होने पर रिचर्डसन अपनी हंसी को नहीं रोक पाए। वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव भी इस तरह अजीबोगरीब आउट होने पर खुद भी मुस्कुरा बैठे।
एक बार फिर फ्लॉप नजर आई टीम इंडिया की बल्लेबाजी
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाता है। जहां टीम इंडिया के बड़े बड़े खिलाड़ी विराट कोहली संघ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फ्लॉप नजर आते हैं।
रोहित शर्मा 15 रन
विराट कोहली 19 रन
हार्दिक पांड्या 2 रन
दिनेश कार्तिक 20 रन
View this post on Instagram