उसको बनना चाहिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बटलर ने सूर्य की तारीफ करते हुए कही दिल छू लेने वाली बात

ind vs eng

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी को अपना फैन्स बना लिया है . टीम इंडिया को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक ले जाने में सूर्यकुमार यादव का बड़ी भूमिका रही है . कई बार ओपनिंग साझेदारी नाकाम होने के कारण सूर्यकुमार यादव ने टीम को अपने अकेले दम पर टीम इंडिया का नैया पार किया है . इंग्लैंड टीम के कप्तान बटलर भी अब सूर्य कुमार यादव के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सूर्य कुमार यादव को ही होना चाहिए.

buttler

बटलर के हिसाब से सूर्य प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के हकदार

आइए एक नजर डालते हैं एक इंटरव्यू के दौरान जब बटलर ने संजना गणेशन के साथ बातचीत करते हुए क्या विचार प्रकट किए हैं. बटलर ने कहा कि “मुझे लगता है कि मेरे लिए सूर्यकुमार यादव ऐसे व्यक्ति रहे हैं, जिन्होंने अत्यधिक स्वतंत्रता के साथ खेला है। वह इस तरह के बड़े खिलाड़ियों से सजे बल्लेबाजी क्रम में भी सबसे आकर्षक नजर आए हैं। जिस तरह से उनके पास है वह अद्भुत है। मेरे लिए वह ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के हकदार है।”

 

सूर्यकुमार 239 रनों का बनाकर वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर के बल्लेबाज बने

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव अपने आतिशी बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. मैदान में चारों तरफ अपने शॉट लगाने का अंदाज के कारण लोग इनकी तुलना अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से भी करते हैं. वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव ने कुल 239 रनों का बनाकर T20 वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर के बल्लेबाज भी बन चुके हैं . इसी कारण से बटलर ने उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सही हक़दार बताया

surya

इस लिस्ट में विराट कोहली आगे दिखाई दे रहे है

T20 वर्ल्ड कप 2022 में खिलाड़ियों के शानदार प्रद र्शन के हिसाब से आईसीसी ने 9 खिलाड़ियों को इस ख़िताब के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. सबसे पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का नाम सबसे आगे चल रहा है. वह दूसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव का नंबर इस लिस्ट में शामिल है. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए वोटिंग के जरिये ही असली हकदार को चुना जाएगा . जिसमें विराट कोहली आगे दिखाई दे रहे है . विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाते हुए 6 मैचों में चार हाफ सेंचुरी लगाई थी . आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 के द्वारा शोर्ट लिस्ट किये जाने वाले खिलाडियों में विराट कोहली , सूर्य कुमार यादव, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, एलेक्स हेल्स, सैम करन, जोस बटलर, सिकंदर रजा और वनिन्दु हसरंगा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top