ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप 2022 मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया । टीम इंडिया इस वार्म अप मैच मे टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 186 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच मे के एल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने शानदार हाफ सेंचुरी पारी खेला । के एल राहुल ने 33 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर सूर्य कुमार ने 33 गेंदों में 50 रन का विस्फोटक पारी खेला । विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में फिर से फ्लॉप साबित हुए।
सूर्यकुमार यादव के फनी अंदाज मे आउट होना हुआ वायरल
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी की पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा । हाफ सेंचुरी बनाने वाले के बाद वह जिस तरीके से कैच आउट हुए उसे देख गेंदबाज केन रिचर्डसन की हंसी निकलने लगी । सूर्य कुमार यादव के आउट होने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है । ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिचर्ड्सन के एक स्लोअर गेंद पर बड़ा छक्का लगाने के प्रयास में सूर्य गेंदबाज को ही कैच दे बैठे । केन रिचर्ड्सन ने बड़े ही चालाकी से सूर्या को अपने जाल में फंसा दिया । सूर्यकुमार यादव के इस फनी अंदाज मे आउट होने के कारण रिचर्ड्सन अपनी हंसी रोक नहीं पाये । वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मुसकुराते हुए पवेलियन वापस लौट गए ।
“सूर्य कुमार दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है ” – केन रिचर्डसन
मैच समाप्त होने के बाद जब केन रिचर्डसन से सूर्यकुमार के इस विकेट के बारे में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि , “मुझे लगता है कि ये पहली बार था जब सूर्यकुमार गेंदो को बल्ले के बीच से खेलने से चूक गया. मिचेल स्टार्क का उसके सिर पर गेंद मारना हमारे पक्ष में गया क्योंकि उसके बाद वो बल्ले के बीच से खेलने से चूकने लगा. सूर्य कुमार इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है, इसलिए उसका विकेट लेना अच्छा था.”
View this post on Instagram