इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज वन डे सीरीज का दूसरा मैच हेमिल्टन के पार्क में खेला गया था. वनडे सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलेंड टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था . भारतीय टीम शिखर धवन का विकेट जल्दी विकेट गवां कर अच्छे लय में दिखाई दे रहे थे. इसके बाद मैच में अचानक से तेज बारिश होने लगी और मैच रुक गया पता . बारिश होने के पहले तक भारतीय टीम का स्कोर 12.5 ओवर में 89 रन थे . उस समय टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव और शुभमन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे.
आज सूर्या के एक शॉट को देखकर हर कोई दंग रह गया .
वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच में शिखर धवन के जल्दी आउट होने बाद सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर भेजा गया था . सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत में तो काफी धीमा खेला था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना विस्फोटक खेल दिखाना शुरू कर दिया . सूर्या ने सबसे पहले मिचेल सेंटनार को एक छक्का जड़ा फिर उसी के बाद ब्रेसवेल के खिलाफ एक बेहद ही अद्भुत शॉट खेला जिसे देखकर क्रिकेट फैंस दंग रह गए. मैच के १२वी ओवर के चौथी गेंद पर सूर्य ने अचानक से उल्टे घूमने के बाद अपने घुटने के बल पर एक धमाकेदार छक्का जड़ दिया . सूर्या के इस शॉट को देखकर हर कोई दंग रह गया . सूर्या के बारे क्रिकेट फैन्स को पता है कि वह हमेशा नए-नए शॉट खेलते हैं लेकिन पूरी तरह से गोल घूम करके ऐसे शॉट को मारते हुए पहली बार देखा गया.
तेज बारिश के कारण दूसरा वन डे मैच रद्द करना पड़ा .
आज के मैच में सूर्यकुमार यादव ने पहली 8 गेंदों पर मात्र 2 ही रन बनाए थे, लेकिन अंतिम 25 गेंदों में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 34 रन बनाकर नाबाद रहे । साल 2022 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज सूर्य कुमारयादव हैं। दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में सैमसन की जगह दीपक हुड्डा और ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मैच में जगह दिया गया था वही दूसरी तरफ न्यूजीलेंड की टीम में भी एक बदलाव किया गया था . तेज गेंदबाज मिल्ने की जगह ब्रेसवेल को टीम में जगह दी गई थी. अंत में तेज बारिश के कारण दूसरा वन डे मैच रद्द करना पड़ा .
आज के मैच के लिए इंडिया की प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
आज के मैच के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लॉथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचले, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।