टीम इंडिया के 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए साल अब तक का क्रिकेट केरियर शानदार रहा है. आईपीएल से लेकर टीम इंडिया तक अपनी बल्लेबाजी अब तक सुपर हिट साबित हुए है । भारतीय टीम मे उनकी सफल पारी के कारण अब बीसीसीआई ने उन्हें एक अहम भारतीय क्रिकेट मे अब अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं. एक नजर डालते है आखिर उन्हें कौन-सी जिम्मेदारी दी गई है?
आपको बता दें, न्यूजीलैंड की ए टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी और इस दौरान वह तीन चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैच खेलेगी।इसी बीच एक रिपोर्ट के अनुसार भारत दौरे पर आ रहे न्यूजीलैंड ए के आगामी शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। 6 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वह भारत ए टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं। मेहमान टीम सितम्बर महीने में पहले चार दिवसीय मैच बेंगलुरु में खेलगी. इसके बाद चेन्नई में भारत-ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा.
इस साल मे भारतीय टीम के नौवें कप्तान बन चुके
शुभमन गिल को मिलकर इस साल BCCI ने कुल नौ खिलाड़ियों को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है. गिल भारतीय टीम के नौवें कप्तान बन चुके हैं. इससे पहले दिनेश कार्तिक , शिखर धवन ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिन अपने बयान मे कह था कि ”रोहित शर्मा अब सभी फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं। वे इतने सारे मैच खेलते हैं तो चोट लगना लाजिमी है और इसलिए चोटों से बचने के लिए उन्हें ब्रेक की जरूरत होती है।
भारत के आगामी दौरे के लिएन्यू जीलैंड ए ने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है, इस युवा टीम की कप्तानी रॉबी ओडोनेल करेंगे। भारत दौरे पर न्यूजीलैंड पहला चार दिवसीय मैच 1 से चार सितंबर के बीच खेलेगी, वहीं अन्य दो मैच 8 और 15 सितंबर को शुरू होंगे। इसके बाद इस दौरे पर
तीन वनडे मैच 22, 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे।
शुभमन गिल (कप्तान), यश दुबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, केएस भारत (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मणिशंकर मुरसिंह।
शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, हनुमा विहारी, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषि धवन, वाशिंगटन सुंदर, प्रवीण दुबे, मयंक मारकंडे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, केएस भरत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, पुलकित नारंग, राहुल चाहर और यश दयाल।