ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध सम्पन्न हुई सीरीज के तीन वन डे मैचों मे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक शतक और एक अर्धशतक से कुल 245 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी रहे है । इसके पहले वाली वनडे सीरीज़ में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ शुभमन गिल को इसी ख़िताब से चुना गया था। पूर्व न्यूजीलेंड खिलाड़ी ने शुभमन गिल के शानदार खेल की खुलकर तारीफ किया है
टी 20 क्रिकेट मे ओपनिंग करने के लिए इंतजार करना चाहिए
शुभमन गिल को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस से एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल पूछ गया की क्या गिल का अभी ताजा शानदार प्रदर्शन उन्हें भारत की T20I टीम में जगह दिलाएगा। स्कॉट स्टाइरिस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अभी के लिए नहीं, मुझे नहीं लगता कि T20I मे शामिल होंगे। लेकिन अब से 12 महीने बाद वह भारतीय टीम मे टेस्ट मैच से लेकर टी20 सभी फॉर्मेट अपना रास्ता टीम मे बना रहे हैं। वह अभी भी सीख रहे हैं। वह एक युवा है, वह अपने खेल को बढ़ा रहा है, और वे सभी चीजें जो लागू होती हैं।फ़िलहाल भारतीय वन डे टीम के लिए शुभमन गिल पहली पसंद के सलामी बल्लेबाज़ नहीं बन सकते हैं। T20I के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।
” पिछले 18 महीनों से शुभमन गिल का बहुत बड़ा प्रशंसक बन गया हूँ”
स्टायरिस ने आगे तारीफ करते हुए कहा कि “मैं पिछले 18 महीनों से शुभमन गिल का बहुत बड़ा प्रशंसक बन गया हूं। मैं कह सकता हूं कि मैं उस फैनबॉय की सूची में सबसे ऊपर हूं और मुझे वह एक शानदार क्रिकेटर लगता है। उसमें काफी प्रतिभा है और क्रिकेट के हर फॉर्मेट मे अपनी छाप जरूर छोड़ेगा। गिल के अलावा पृथ्वी शॉ,देवदत्त पडिक्कल जैसे कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों भी जिनमें अपार क्रिकेट प्रतिभा है। बस इन युवा प्रतिभाओं को अधिक से अधिक निखारने की जरूरत है। शुभमन एक बड़ा खिलाड़ी है उसे पता है कि अपने खेल को कैसे आगे बढ़ाना है
अंत मे पूर्व कीवी खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने शुभमन गिल की बेटिंग कमजोरी का भी जिक्र किया इस पर उन्होने कहा कि
” भारतीय टी20 लीग में गिल नए नए आए थे तब मुझे लगता था कि उनके खेल में एक बड़ी कमजोरी थीऔर वह फ्रंट फुट पर थी। कोई भी नया खिलाड़ी, खासकर युवा खिलाड़ी, शॉर्ट बॉल से टेस्ट किया जायेगा और वह बैठे थे, उसका इंतजार कर रहे थे