भुवनेश्वर कुमार को नहीं मिलेगी हैदराबाद की कप्तानी, टीम की मालकिन काव्या  मारन बनाएंगी अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान 

kavya maran
आई पी एल 2023 के ऑक्शन के बाद सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में खिलाड़ियों को खरीद कर अपने पूरे स्क्वाड को पूरा कर लिया है। सभी आईपीएल टीमों ने अपने-अपने कप्तानों के नाम  की  घोषणा भी कर दि है । केवल एक टीम रह गई है जिनको अभी तक अपने कप्तान का नाम ऐलान करने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है । हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वह टीम सनराइजर्स हैदराबाद है। जिनको दो खिलाड़ियों के बीच कप्तान चुनने में काफी समस्या हो रही है। आइए जानते हैं उन दो खिलाड़ियों के बारे में।
1) एडन मार्क्रम 
एडन मार्क्रम को पिछले सीजन के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मेगा ऑक्शन में बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। जिसका नतीजा इन्होंने बेहतर बल्लेबाजी से दिया। एडन मार्क्रम ने पिछले साल आईपीएल में हैदराबाद के लिए कुल 14 मैच खेले जिनमें से 47. 63 की औसत से कुल 381 रन बनाया था । इनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण हैदराबाद की टीम ने उनको रिटेन किया है । लेकिन अब हैदराबाद की फ्रेंचाइजी एडन मार्क्रम को टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी देना चाहती है। इनको कप्तानी का काफी अनुभव भी है। हम आपको बता दे की एडन मार्क्रम ने अपनी कप्तानी के जरिए साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम को विश्व कप में चैंपियन बनाया था।
2 मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 के ऑक्शन में 8.25 करोड रुपए में खरीदा है। हैदराबाद की फ्रेंचाइजी इनको अपने टीम का नया कप्तान भी  बना सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि मयंक अग्रवाल ने पिछले साल पंजाब किंग्स के टीम के लिए  कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाई थी। मयंक अग्रवाल की कप्तानी के जरिए पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन आईपीएल में छठे स्थान पर समाप्त किया था। इनके कप्तानी के अनुभव के कारण से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इनको  नया कप्तान बना सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top