दुबई मे चल रहे एशिया कप सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में श्रीलंका का सामना फाइनल मैच से पहले ही पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। फाइनल से ठीक पहले होने वाले श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है । 11 सितंबर रविवार को होने वाले एशिया कप फाइनल से पहले इस मैच मे एक तरीके से रिहर्सल होने की उम्मीद है। टॉप की दोनों टीमे पाकिस्तान और श्रीलंका ने भारत और अफगानिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। ऐसे में एक नजर डालते है किन खिलाड़ियों को चुनकर आज आप एक मजबूत ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
श्रीलंका बनाम पाक पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच पर एशिया कप 2022 में अबतक रन का पीछा करने वाली टीम की ही जीत हुई है. दुबई की पिच पर ऐसे में कप्तानों को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेना काफी अच्छा साबित हो सकता है. दुबई के इस पिच पर आज कोई भी टीम बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी
श्रीलंका बनाम पाक वेदर रिपोर्ट
दुबई मे आज बारिश के आसार बिलकुल नहीं है. ऐसे में मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा. मैच के दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि ह्यूमिडिटी 39 प्रतिशत होगी. वहीं 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी.
श्रीलंका बनाम पाक संभावित प्लेइंग इलेवन:
श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका/दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/उस्मान कादिर, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच के लिए परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
कुसल मेंडिस, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, भानुका राजपक्षे, मोहम्मद नवाज (उपकप्तान), दासुन शनाका, शादाब खान, वनिन्दु हसरंगा, नसीम शाह, चमिका करुणारत्ने, हारिस रउफ.