टी20 विश्व कप मे आज खेले गए नौवें मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अब श्रीलंकाई टीम अगले राउंड यानि की सुपर 12 के लिए क्वालीफाई प्रवेश भी कर लिया है . आज खेले गए मैच मे श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया । विकेट कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के अकेले 79 रन के दम पर श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 गवां कर 162 रन बनाए. नीदरलैंड की तरफ से भी मैक्स ओ डाउट के 71 रन नॉट आउट पारी खेलने के बावजूद 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा इस मैच मे 79 रनों की पारी खेली। वही दूसरी ओर नीदरलैंड की तरफ से मैक्स ओडाड ने अकेले संघर्ष किया। इनके अलावा अन्य बल्लेबाज ओडाड ने भी 53 गेंद पर नाबाद 71 रन की पारी खेली , पर दोनों मिलकर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके । नीदरलैंड के अन्य किसी भी बल्लेबाज़ का विकेट के दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका। इस कारण नीदरलैंड टीम को हार का मुँह देखना पड़ा। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने केवल 21 रनों की पारी खेली । श्रीलंकाकी ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। महीश तीक्षणा को दो सफलता मिली।
श्रीलंका की जीत ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ी
टीम इंडिया की श्रीलंका की जीत ने चिंता बढ़ा दी है। इस जीत के साथ श्रीलंका भारत, पाकिस्तान वाले ग्रुप में जगह बना लेगा। श्रीलंका टीम भी इस ग्रुप में जगह बना लिया तो भारत और पाकिस्तान दोनों मे किसी एक के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। इससे पहले श्रीलंका टीम ने ने एशिया कप में इंडिया को हरा एशिया कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था ।
नीदरलैंड की इलेवन: मैक्स ओ’ डाउड, विक्रमजीत सिंह, बास डे लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रोएल्फ वान डेर मर्व, टिम वान डर गग्टेन, पॉल वान मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, महीश तीक्ष्णा, बिनुरा फर्नांडो