एशिया कप मे गुरुवार (1 सिंतबर) को दोनों टीम श्री लंका और बांग्लादेश आमने-सामने हुई. ग्रुप B के इस निर्णायक मैच में श्रीलंका टीम ने बेहद रोमांचक में बांग्लादेश टीम को आखिरी ओवर में 2 विकेट से हरा दिया । इस जीत के साथ ही श्री लंका की टीम भी सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया. वहीं बांग्लादेश की टीम को इस हार के बाद एशिया कप से हाथ धोना पड़ गया . वर्ष 2018 में निदहास ट्रॉफी में करो या मरो मैच मे मिली हार का बदला जीत के साथ ही श्रीलंका ने भी ले लिया। मैच ख़त्म होते ही श्रीलंकन टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने ने नागिन डांस कर बांग्लादेश के खिलाड़ियो पर एक तरीके से जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया. आइये एक नजर डालते है आखिर चमिका करुणारत्ने के नागिन डांस कर पूरी बांग्लादेश टीम को मिर्ची की तरह जलन कराया ?
एशिया कप के इसी परिस्थिति के अनुसार साल 2018 निदहास ट्रॉफी के फाइनल खेलने के लिए मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश टीम का आपस मे ही मुक़ाबला था . श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच यह मैच ‘करो या मरो’ वाला था. इस मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ी के बीच में खूब बहस हुआ था . बस एक दूसरे पर कोई खिलाड़ी हाथापाई नहीं किया । मारपीट के अलावा बाकी सब कुछ मैदान मे घट रहा था . दोनों टीम के प्लेयर एक दूसरे को चिड़ाते हुए मैच खत्म किए और अंत बांग्लादेश ने यह मैच जीत कर फाइनल मे जगह बना लिया और जीत के जश्न के रूप मे पूरी बांग्लादेशी टीम ने मैदान पर नागिन डांस किया जो कहीं ना कहीं श्रीलंकन टीम के खिलाड़ियों के दिल पर लग गई थी. बस इसी बात का बदला श्रीलंकन टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने ने नागिन डांस कर लिया था । हालांकि अगले मैच मे ही टूर्नामेंट के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने अंतिम गेंद पर सिक्स मारकर बांग्लादेश के इस घमंड को उसी टूर्नामेंट मे ही तोड़ दिया । इस टूर्नामेंट मे विजेता टीम इंडिया हुई
Asia Cup 2022 मे आपस मे होने मैच मे भी कसा गया तंज़
गौरतलब है कि, पहले श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन सनाका ने कहा कि बांग्लादेश को हम आसानी से हरा सकते हैं। क्योंकि उनके पास मौजूदा समय में टीम में सिर्फ दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज शामिल हैं और जिनका नाम शाकिब अल हसन और और मुस्ताफिजुर रहमान हैं।
उनके इस बयान को सुनकर बांग्लादेश के कोच खालिद मोहम्मद से रहा नहीं गया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा,
‘हमारे पास कम से कम दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज तो हैं। श्रीलंका टीम में तो एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसकी हमारे खिलाड़ी शाकिब या मुस्ताफिजुर रहमान से तुलना की जा सके। वहीं इस जुबानी जंग में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने शामिल होते हुए कहा कि अब तो श्रीलंकाई खिलाड़ी को दम दिखाना ही पड़ेगा।.’
जिसके बाद श्रीलंकन दिग्गज महेला जयवर्धने में इस बहस में कूद पड़े. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,
Nagin dance 🐍 😹 #SLvsBAN pic.twitter.com/XzWNuivbh1
— psycho Tom (@FloridaTombrady) September 1, 2022
‘अब समय आ गया है कि श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों को अपना प्रदर्शन दिखाना पड़ेगा। साथ ही बल्लेबाजों को भी बताना पड़ेगा कि वह मैदान पर क्या करके दिखा सकते हैं।’’