सभी खिलाड़ियों के मद्देनजर रखते हुए सरफराज खान भी काफी तेजी से उभरते हुए नजर आ रहे हैं। रणजी ट्रॉफी समाप्त होने के बाद ईरानी ट्राफी खेली जा रही है। वर्तमान समय में सौराष्ट्र का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेला जा रहा है। सरफराज खान रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। मैच के दूसरे दिन उन्होंने 178 गेंदों पर 138 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं।
इस शानदार पारी में उन्होंने 20 चौके तथा दो छक्के जड़े थे। इस शतक के साथ ही उनके फर्स्ट क्लास में 29 मैच की 43 पारियों में 2928 रन हो गए हैं। इसके साथ ही इन्होंने और भी रिकॉर्ड हासिल किए है। सरफराज ने डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ दिया है।
डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़े सरफराज खान
दरअसल सरफराज खान ने 29 प्रथम फर्स्ट क्लास की 43 पारियों में 2928 रन बनाए हैं। वहीं डॉन ब्रैडमैन ने फर्स्ट क्लास में 22 मैचों की 43 पारियों में 83.63 की औसत से 2927 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए थे और वह 8 बार नॉट आउट भी रहे थे।
सरफराज खान की तरफ नजर डाला जाए तो इन्होंने 43 पारियों में 10 सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा वह 7 बार नॉट आउट भी रहे हैं। अपनी 44वीं पारी में ब्रैडमैन ने नाबाद 452 रन जड़ दिए थे।
डॉन ब्रैडमैन के साथ इन्हें भी पछाड़ें
डॉन ब्रैडमैन के साथ-साथ सरफराज खान ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विजय सिंह मर्चेंट को भी पीछे छोड़ दिए है। विजय सिंह ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 150 मैच खेले थे, जिसकी 234 पारियों में उन्होंने 71.64 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 13470 रन जड़े थे। जिसमें 45 शतक और 52 अर्धशतक भी शामिल थे।
लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की तुलना में सरफराज खान का औषध अधिक है। अगर इसी प्रकार यह बल्लेबाजी करते रहे तो चल रही टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है।