भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप के बाद तीन मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जारी थी। जो हाल ही में समाप्त हुई। हार्दिक पांड्या की अगवाई में हार्दिक पांड्या T20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने में सफल रही। लेकिन एकदिवसीय सीरीज को न्यूजीलैंड 1-0 से जीती।
न्यूजीलैंड दौरे 6 मैचों में 4 मैचों को बारिश के चलते मुकाबला रद्द किया गया था। तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारा और जवाब में पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। ऐसे में भारतीय टीम 47.3 ओवर्स में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गए थी। इसके बाद बारिश के काऱण मैच रद्द हो गया। मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा ये सीख है।
शिखर धवन ने कहा ये एक सीख हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन ने सीरीज को गवाने के बाद इसे सीख बताया। शिखर धवन ने कहा कि,
‘बिल्कुल, बांग्लादेश जा रहे हैं, उम्मीद है कि वहां मौसम बेहतर रहेगा। हम एक युवा इकाई हैं। बॉलिंग यूनिट ने अच्छी लेंथ एरिया में बॉलिंग करना ज्यादा सीखा। हम कई बार कम थे। सभी सीनियर्स की साइड में वापसी होने वाली है। अधिक एशियाई विकेट हमारे लिए विश्व कप की अधिक व्यावहारिक यात्रा है। छोटी-छोटी चीजों को सही करने के लिए महत्वपूर्ण – गेंदबाजों के लिए सही लेंथ, बल्लेबाजों के लिए इन परिस्थितियों में शरीर के करीब बल्लेबाजी करना… ये सीख हैं’।
टीम इंडिया की वनडे सीरीज से हार
वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले को अपने हाथ से गवा बैठा था। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड टीम आसानी से जीत जाती है। दूसरे और तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया जीत सकती थी लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द किया। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी होगी।