महिला वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए इस बार करारी जंग देखी जा रही है I भारत और इंग्लैंड के बीच बीच काफी इंटरेस्टिंग मोड़ पर खड़ा है I ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं I लेकिन मेच के दोरान तीसरे और चौथे नंबर के स्थान पर अब भी रोमांच बना हुआ है I
आपको बता दें कि भारत वेस्टइंडीज इंग्लैंड में से किसी एक टीम को वापस घर जाना होगा और एक टीम ही सेमीफ़ाइनल खेलेगी I कल बारिश के कर्ण वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया मेच रद्द होने के कारण भारत की परेशानी है I
इस वर्ल्ड कप में आज 24 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच होने वाला है I यह इस मैच का 23वा मुकाबला खेला जा रहा है, लेकिन बीच में बारिश होने की वजह से इस खेल को रद्द कर दिया गया जिसके चलते दोनों टीमों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है I इस समय भारत की स्थिति चिंताजनक हो गई है I
अंक तालिका में भारत से ठीक ऊपर तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज 7 पॉइंट के साथ आ गया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के साथ मेच रद्द होने की वजह से 1 पॉइंट की वजह से वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले आस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बन गई है I इस तरह से साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच होने से भारत को बड़ा झटका लगा है, अब टीम इंडिया प्रोग्राम फाइनल में जगह बनानी है तो उसे किसी भी तरह से आने वाला मुकाबला उसको हर हाल में जीतना ही होगा I
ऐसे करेगी टीम इंडिया SF में प्रवेश
टीम इंडिया ने अब तक विश्व कप में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वो 3 मुकाबले ही जीतने में कामियाब हो पाई है I भारत 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बना हुआ है, अगर आज दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज़ को हरा देती और इंग्लैंड अपने अगले 2 में से कोई एक मुकाबला हार जाती तो, टीम इंडिया लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला हार कर भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती थी ी
Which teams will claim the final two spots in #CWC22? 🤔 pic.twitter.com/KWtaal7t8y
— ICC (@ICC) March 24, 2022
वेस्टइंडीज़ 7 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर और इंग्लैंड 4 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है I यदि इंग्लैंड यह मुकाबला पाकिस्तान को हरा देगी, तो उनका आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से है I
लेकिन अब भारत को अपना अगला मुकाबला जीतना पड़ेगा वरना 6 अंक के साथ भारत के विश्वकप से बाहर होने के आसार पूरे-पूरे दिखाई दे रहे हैं I इनका अगला मुकाबला 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से होगा जो की निर्णायक फेसला होगा I