आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवम्बर यानी कि गुरुवार को भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से बुरी हार का सामना करना पड़ गया . टीम इंडिया को मिली इस करारी हार के बाद वर्ल्डकप विजय अभियान का सफर ही समाप्त हो गया . एडिलेड के स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही भारतीय टीम ने किसी तरह 169 रनों का टारगेट इंग्लैंड के सामने रखा था . इस टारगेट को इंग्लैंड की टीम ने 4 ओवर पहले ही 16 ओवर में हासिल कर लिया. अब इस हार के बाद भारतीय टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों का कैरियर संकट में दिखाई दे रहा और वह कभी भी टी २० क्रिकेट जगत को अलविदा कह सकते हैं.
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 6 पारी में केवल 143 रन बनाए.
इंग्लैंड के साथ हुए सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से क्रिकेट फैन एक कप्तानी भरी पारी की उम्मीद कर रहे थे . रोहित शर्मा इस बार भी अपने बल्ले से पूरी तरीके से असफल दिखाई दिए. रोहित शर्मा ने इस महत्त्वपूर्ण मैच में बल्ले से निराश करते हुए 28 गेंद पर 27 रनों का ही योगदान दिया इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए . उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम भी देखने को मिला. रोहित शर्मा ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन और नीदरलैंड के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली थी . इसके बाद साउथ अफ्रीका बांग्लादेश और जिमवाम्ब्वे जैसे टीमों के खिलाफ उनका बल्ला खामोश दिखा. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 6 पारी में केवल 143 रन बनाए. इसके बाद अब यह कयास लगाए जा रहे कि रोहित शर्मा से वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छीन ली जा सकती है और वह जल्द ही T20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं
भुवनेश्वर कुमार ने भी सेमी फाइनल मुकाबले में निराश किया
रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी सेमी फाइनल मुकाबले में निराश किया. इस मैच में वह अपने बिल्कुल भी लय में दिखाई नहीं दिया और बुरी तरीके से पिटाई हो गयी सेमीफाइनल मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने 2 ओवर में 25 रन लुटा दिए और कोई विकेट हासिल नहीं किया भुवनेश्वर कुमार 6 मैच खेलते हुए केवल 4 विकेट लिए और इस दौरान उनका इकोनामी रेट 6.66 का था . भुवनेश्वर कुमार अब T20 फॉर्मेट से क्रिकेट क्रिकेट जगत को अलविदा कह सकते हैं