न्यूजीलैंड के दौरे पर 18 नवम्बर को भारतीय टीम T20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. इस मैंच से पहले भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस करते हुए को खूब पसीना बहाते हुए दिखाई दिया . नेट प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत , इशान किशन , संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने बड़े-बड़े लगाने के प्रयास किए . न्यूजीलैंड के लिए इस दौरे पर रोहित शर्मा के अलावा और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है
संजू सैमसन का नो लुक सिक्स शॉट चर्चा का विषय बन गया
बीसीसीआई ने नेट प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट लगाने की प्रैक्टिस कर रहे है भारतीय युवा खिलाड़ियों का प्रेक्टिस शॉट देखकर यह अंदाज लगाया जा रहा है कि भारतीय बल्लेबाज विस्फोटक पारी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. नेट प्रेक्टिस के दौरान सबकी नजर संजू सैमसन के बैटिंग स्टाइल पर आकर टिक गयी संजू सेमसन ने भी बड़े बड़े एक शॉट लगाकर अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे . इस दौरान संजू सैमसन का नो लुक सिक्स शॉट चर्चा का विषय बन गया है
संजू सैमसन के पास रेगुलर टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका
T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह नहीं दिया गया था , न्यूजीलैंड के दौरे में टीम अच्छा खेल करके उनके पास टीम में जगह पक्का करने का सुनहरा मौका है . मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जगह इस दौरे पर कोच भूमिका निभाने वाले वीवी एस लक्ष्मण ने मैंच से पहले संवाददाताओं से बातचीत करते कहा कि “टी20 क्रिकेट में यह पहले ही साबित हो चुका है कि बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाजों की अधिक संख्या बल्लेबाजी में गहराई जोड़ती है और इससे बल्लेबाजों को बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी मिलती है। यह प्रारूप की जरूरत है और मुझे यकीन है कि अधिक से अधिक टीमें अपनी चयन प्रक्रिया में इसे शामिल करने की कोशिश करेंगी।”
न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय टी20 टीम के सदस्य
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
TICK..TICK..BOOM 💥💥
All charged up for the #NZvIND T20I series opener#TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/AsNSTeMqq8
— BCCI (@BCCI) November 17, 2022