क्रिकेट दुनिया का एक ऐसा खेल है जहां आए दिन तरह-तरह के रिकॉर्ड बनते और और तोड़े जाते हैं, पर इन सब के बीच कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है लगभग असंभव है। वैसे तो हमारे भारतीय क्रिकेटर के नाम कई एक से एक रिकॉर्ड दर्ज है, परंतु आज हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उससे बनाने वाले हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक हॉब्स, इनकी रिकॉर्ड के सामने हमारी सचिन तथा कोहली के भी रिकॉर्ड फीके पड़ गए हैं, तथा वह रिकॉर्ड की बराबरी एकदम असंभव है।
दरअसल जैक हॉब्स ने 834 मैच में 61760 रन नाबाद 316 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50.70 का बेमिसाल औसत 199 शतक और 50 या उससे ज्यादा का आंकड़ा छुआ 273 बार है।
उन्होंने अपना 199 शतक 51 साल 163 दिन की अवस्था में बनाया, जैक हॉब्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने बल्ले से खूब धमाके की।
28 मई के ही दिन उन्होंने अपने लाजवाब प्रथम श्रेणी कैरियर का आखिरी में और इन 199 शतक ठोका था।
दरअसल 1934 में लंका शायर के खिलाफ मैच में जैक हाव ने यह कारनामा किया , वह शरीर के लिए खेल रहे थे और मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया था, यहीं पर उन्होंने 199 शतक बनाया। इसके बाद 1935 के फरवरी में उन्होंने सन्यास का घोषणा की।
हाउस का नाम प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सर्वाधिक शतकों के विश्व रिकॉर्ड में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हॉट के नाम दो विश्व रिकॉर्ड है पहला 61760 सर्वाधिक रन बनाने का वही दूसरा 199 शतक बनाने का।
यदि उनके अंतरराष्ट्रीय कैरियर की बात करें तो उन्होंने देश के लिए एक शब्द टेस्ट मैच खेला इसमें उन्होंने 56.94 के बेहतरीन औसत से 102 पारी में 7 बार नाबाद रहे,5410 रन बनाए इस मैच के दौरान उनका सबसे सर्वोच्च स्कोर 211 रन।
हाउस के नाम इंग्लैंड के लिए 15 शतक और 28 अर्धशतक था, उन्होंने टेस्ट कैरियर में 8 छक्के तथा 17 क्या आज भी लिए। प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में उन्होंने 108 रन बनाए।