वर्ल्ड कप में इरादे साफ करके उतरेंगी टीम इंडिया, ईशान किशन को करना होगा इंतजार , रोहित ने किया बड़ा बयान

rohit

भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का कल आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। वही बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में एक भी बार खेलने का मौका नहीं मिला है। इनके साथ साथ सूर्यकुमार यादव को भी श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। लेकिन इस समय में सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका दिया जाएगा या फिर नहीं।

भारतीय टीम के खिलाड़ी दिखा रहे हैं बेहतरीन परफॉर्मेंस

वर्तमान समय में भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं। इसी कारण से भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा कोई भी बदलाव करना नहीं चाह रहे हैं। पहले मैच में ही भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 70 रन की बेहतरीन पारी खेली थी , इनके अलावा विराट कोहली ने भी लगातार दो शतक लगाकर अपने बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा है।

इन दोनों बल्लेबाजों के बाद श्रेयस अय्यर ने भी पिछले साल भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। और अब लोकेश राहुल भी अपने परफॉर्मेंस को एक बार फिर बेहतरीन तरीके से दिखा रहे हैं। इस वजह से रोहित शर्मा को काफी समस्याएं हो रही है कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को किस खिलाड़ी के स्थान पर शामिल किया जाए।

कप्तान रोहित शर्मा ने कह दि यह बड़ी बात

राइट हैंड बल्लेबाज और लेफ्ट हैंड बल्लेबाज पर रोहित शर्मा ने अपना बयान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हर्षा भोगले के साथ देते हुए कहां की,,

टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छा है, लेकिन जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है उन्होंने पिछले 1 साल में काफी रन बना दिए हैं आदर्श रूप से हम एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे, लेकिन हमें अपने दाएं हाथ के बल्लेबाजों के स्तर के बारे में पता है और हम इस समय इससे काफी सहमत भी हैं।

लोकेश राहुल की करी जमकर तारीफ

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लोकेश राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि, यह करीबी मैच था लेकिन इस तरह के मैच आपको काफी कुछ सीखा जाते हैं, लोकेश राहुल अब लंबे समय से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है जो कि इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है कि अनुभवी बल्लेबाज पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहा है।

वही आपको बता दे की लोकेश राहुल ने दूसरे मैच में 103 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन की धीमी पारी खेलकर भारतीय टीम को विजई बनाया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top