हाँथ में 5 टाके, दर्द से बिलखते हुए पकड़ा बैट, फिर भी बल्ले से मचाया धमाल, सोशल मिडिया पर हो रही बड़ाइयाँ – वीडियो

rohit

आज भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला समाप्त हुआ। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करती है। मेहंदी हसन के शानदार शतकीय पारी के बदौलत बांग्लादेश टीम निर्धारित 50 ओवरों में 273 रनों के लक्ष्य को छु पाती है। जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 266 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 5 रनों से हार गई।

बांग्लादेश ने दिया था 272 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेशी टीम टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय करती हैं। टीम के शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होते हैं। टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज सफल पारी खेलने में असफल साबित हुए, लेकिन अंतिम श्रेणी के ऑलराउंडर मेहंदी हसन शानदार शतकीय पारी खेलते हैं। मेंहदी ने 83 गेंदो में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी। वही दूसरी तरफ मुहम्मदुल्ला ने 96 गेंदो में 7 चौके की मदद से 77 रनो की पारी खेले। इन बल्लेबाजों के सहयोग से बांग्लादेश टीम ने भारतीय टीम के सामने 273 रनों के लक्ष्य को रखती है।

भारतीय टीम के तरफ से वाशिंगटन सुंदर 10 ओवर में 37 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को भी दो-दो विकेट प्राप्त हुए।

चोटिल होते हुए भी मैच को जिताने का प्रयास पूरा था: हिटमैन

बांग्लादेश द्वारा बनाए गए 273 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। भारतीय टीम की शुरूआत में बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। टीम के किंग कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं वही शिखर धवन 8 रनों की पारी खेलते हैं।

हालांकि श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल मैच को जिताने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन श्रेयस अय्यर 82 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं वही अक्षर पटेल 56 रनों की अहम पारी खेलते हैं। मैच के दौरान फील्डिंग करते समय रोहित शर्मा चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो गए थे, लेकिन भारतीय टीम के पारी के दौरान रोहित शर्मा नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं।

मात्र 27 गेंदों में 51 रन बना अपना अर्द्धशतक पूरा किए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले इस जबरदस्त पारी के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा भारत को जीता ना दिला सके हालांकि रोहित शर्मा ने मैच को जिताने का पूरा प्रयास किया लेकिन टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top